युवा दिवस पर योग एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गुरुवार, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन इटारसी के अटल पार्क में सुबह 8:45 बजे योग का कार्यक्रम आयोजित है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और भारत स्वाभिमान न्यास नर्मदापुरम ने नगरवासियों से योग के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिला नर्मदापुरम के शांति निकेतन सीनियर सैकंड्री स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!