Indian Railway: सीनियर सिटीजन की टिकट पर यात्रा करते युवक-युवती पकड़ाए

Post by: Poonam Soni

भोपाल। ट्रेन नंबर 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम(Hazrat Nizamuddin-Ernakulam) स्पेशल एक्सप्रेस(Special Express) में एक युवक और ट्रेन नंबर 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस(Habibganj-Hazrat Nizamuddin Special Express) में सीनियर सिटीजन की टिकट पर यात्रा करते रेलवे के चैकिंग स्टाफ ने एक युवती को पकड़ा है।दोनों की अतिरिक्त किराया रसीद बनायी गयी है।
इन दिनों डीआरएम उदय बोरवणकर(DRM Udaya Borwankar) के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश(Manager Vijay Prakash) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकटध्अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरूद्ध सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान ट्रेन 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम स्पेशल एक्सप्रेस के शयनयान श्रेणी कोच में भोपाल से पनवेल तक की यात्रा के लिए यात्री मोहित कुमार ने सीनियर सिटीजन कोटे में उम्र 60 वर्ष अंकित कराकर आरक्षण कराया थाए जबकि भोपाल स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टॉफ शुभाशीष साहा ने यात्री की इंट्री करने के साथ ही उसके दस्तावेज की जांच में उसकी उम्र 34 वर्ष पाई गयी। यात्री को ईएफटी यअतिरिक्त किराया रसीद जारी कर 700 रुपए वसूल किया।

 

यहाँ भी कार्यवाही

इसी प्रकार 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी कोच में हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन तक की यात्रा के लिए यात्री काजल चौहान द्वारा सीनियर सिटीजन कोटे में उम्र 91 वर्ष अंकित कराकर आरक्षण कराया था। जबकि भोपाल स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टॉफ शुभाशीष साहा ने यात्री की इंट्री करने के साथ ही उसके दस्तावेज की जांच में उसकी उम्र 22 वर्ष पाई गयी। यात्री को ईएफटी अतिरिक्त किराया रसीद जारी कर 630 रुपए वसूल किया। इसी अभियान में 01072 वाराणसी.लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी स्पेशल एक्सप्रेस के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में टीटीई सतीश कुमार द्वारा टिकट जांच करते समय वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस की यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ एक बालक उम्र 9 वर्ष बिना टिकट यात्रा करते पाया गयाए जिनसे 1910 रुपए वसूल किया गया। इस अभियान में रेलवे को कुल 3240 रुपए रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!