छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर पौधारोपण किया
बनखेड़ी। युवाओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती दुर्गा मंदिर प्रांगण में मनाई। युवाओं द्वारा शहीद भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर पौधा रोपण किया। अधिवक्ता पंकज प्रजापत द्वारा ने कहा कि हमारे देश के हर युवा हर नागरिक के हृदय में बसे हुए है। सदस्यों ने शहीद भगत सिंह की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहीद भगत सिंह की जयंती को यादगार बनाया। इस दौरान जितेन्द्र भार्गव, रूपेश भार्गव, दिनेश बसेड़िया, पंकज प्रजापति, शिवप्रसाद शर्मा, कमलेश नामदेव, घासीराम कुशवाहा, नफीस खान, कुलदीप शुक्ला मौजूद रहे।