राहुल गांधी के जन्मदिन पर युकां ने किये सेवा कार्य

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युकां ने किये सेवा कार्य

इटारसी। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने शहर और आसपास ग्रामीण अंचलों में सेवा के अनेक कार्य किये। युवक कांग्रेस ने मुस्कान संस्था में बालक-बालिकाओं को भोजन कराया और मिठाई एवं जूस का वितरण किया। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं से केक कटवाकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। संगठन के सदस्यों ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराकर श्री गांधी के दीर्घाय होने की कामना की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुफरान अंसारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, आशीष पांडे विधानसभा उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, सागर सराठे जिला महासचिव, विजय साजवानी महासचिव, नईम परवेज, असर कुरैशी, जावेद शेख, गौतम अहिरवार, तरुण चौरे, शेख हारून, अल्फेज नईम, परवेज, मनोज मालवीय, शेख असलम, दिव्यजोत सिंह, निहाल अहिरवार, निर्भय अहिरवार आदि मौजूद रहे।


जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण
19 जून को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के ने संगठन के प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, जिला अध्यक्ष हुजेफा बोहरा, विधानसभा अध्यक्ष शशांक (गोल्डी) बैस के नेतृत्व में राशन किट वितरित की। विधानसभा अध्यक्ष शशांक (गोल्डी) बैस ने बताया कि 19 जून को देशभर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जिसमें वार्ड 09, झुुग्गी झोपड़ी में राशन किट वितरण की जिसमें प्रमुख रूप से गौरव चौधरी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, संजय मेहरा विधानसभा महासचिव, प्रणीत मिश्रा, राकेश रघुवंशी, अर्चित नामदेव, नमन पटेल, शुभम कुशवाह, इमरान गोलंदाज उपस्थित थे।


पौधरोपण, फल वितरण किया
यूथ कांग्रेस सिवनी मालवा विधानसभा अध्यक्ष शिवा राजपूत के नेतृत्व में राहुल गांधी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम किए जिसकी शुरुआत केसला ब्लाक से की गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में मरीजों को फल वितरण किया और सोमू खेड़ा हाई स्कूल में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर शिवा राजपूत, विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे, सुनील ब्रह्मवंशी, शैलेन्द्र खंडेलवाल और बल्लू खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!