मेहर गढ़वाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल इटारसी में

इटारसी। मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में समाज का प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल 25 दिसंबर, रविवार को संस्कार मंडपम् गार्डन सोनासांवरी में होगा।
प्रांतीय एवं क्षेत्रीय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद 11 बजे आमसभा होगी। दोपहर 12 बजे अतिथियों का स्वागत, परिचय पुस्तिका का विमोचन और दोपहर 1 बजे से युवक-युवतियों का मंच से परिचय सम्मेलन होगा।
लंच के बाद के सत्र में कक्षा दसवी, बारहवी की वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान समाज के लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था भी रहेगी।
CATEGORIES social activity