इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर जोनल महामंत्री अशोक शर्मा व मंडल अध्य्क्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर ‘यूथ शक्ति सदस्यता अभियानÓ 12 जनवरी से 10 फरवरी का आगाज कर दिया गया है।
मजदूर संघ मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य आकाश यादव ने बताया कि आज मजदूर संघ के टीआरएस टीआरडी शाखा इटारसी द्वारा एसी शेड इटारसी सहित समस्त युवाओं को मजदूर संघ की रीति नीति से अवगत कराते हुए सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है।
सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सतपुड़ा की प्राकृतिक वादियों में कुंडी में हुआ जिसमें मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीना, समन्वयक कुंदन अगलावे, मुख्यालय वर्किंग मंबर आकाश यादव, राजेश गौर, एसबीएफ मेंबर तरुण शुक्ला सहित रामबाबू, मिलन गुप्ता, राजेंद्र दुबे, राजेश मौर्य, शंकर राव, हेमराज सिसोदिया सहित अनेक रिटायर साथी भी उपस्थित रहे।