इटारसी। युवा शक्ति (Yuva Shakti) के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा एवं जय हिन्द के बुलंद नारों के साथ हिन्दुस्तान की आज़ादी के लिए युवाओं में जुनून भरने वाले क्रांतिकारी नेता एवं आजाद हिन्द फौज के सुप्रीम कमांडर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी। युवा शक्ति के सदस्यों ने बस स्टैंड उद्यान में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर जयकारों के साथ माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर युवा शक्ति के संयोजक कुलदीप रावत ने कहा कि नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए नौजवानों में नए जोश का संचार किया था। अंग्रेजों से लडऩे के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने मित्र देशों की सहायता से युवाओं के साथ मिलकर आज़ाद हिन्द फौज का निर्माण किया था तथा अंग्रेजों के विरुद्ध भारत की आज़ादी के लिए युद्ध छेड़कर अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। इस प्रकार उन्होंने भारत की आज़ादी का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।
अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत, हरगोविंद राजपूत, सौरभ सोलंकी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोलू मालवीय, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, प्रदीप रैकवार, भाजपा नगर महामंत्री मोहित मैना, रितेश सोनी, बिक्कू ठाकुर, धर्मेश सोलंकी, अतुल पटेल, विजय चौरे, वैभव मालोनिया, राहुल कुशवाह, अर्पित रावत, लक्की गुप्ता, आकाश यादव, मुकुंद इंगोले आदि युवा शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा होशंगाबाद ग्रामीण मंडल द्वारा निमसाड़ियां में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती मनाई गई।