अगस्त में मिलेंगे पार्क और उपकार्यालय

Post by: Manju Thakur

विधायक प्रतिनिधि और सीएमओ ने किया निरीक्षण
इटारसी। अगस्त माह में शहर को हाउसिंग बोर्ड कालोनी का मुख्य पार्क के अलावा अन्य स्थानों पर लगभग पांच पार्क मिलेंगे। इसी तरह से पुरानी इटारसी के सूखा सरोवर में नगर पालिका का उपकार्यालय भी उपनगर को प्राप्त हो जाएगा।
आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने उपकार्यालय के निर्माणाधीन भवन और हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान सभापति राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी और युवा नेता राहुल चौरे भी मौजूद थे। उपकार्यालय भवन का काम अंतिम दौर में है, जो अगस्त तक पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद यहां उप कार्यालय शुरु किया जा सकेगा। हालांकि अभी इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पार्क का कार्य लगभग दस दिन में पूर्ण हो जाएगा। श्री अग्रवाल ने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। बारिश के दौरान घास कुछ अधिक बड़ी हो गई है, उसकी छंटाई, कुछ पेवर ब्लाक और कुछ बैंच ही यहां लगना शेष है, यह काम दस दिन में पूर्ण कर दिया जाएगा, इसके बाद पार्क का लोकार्पण कराया जाएगा।

error: Content is protected !!