अग्रवाल समाज ने लिया प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प

इटारसी। अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में रविवार से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, घनश्याम दास लाला, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल शिल्पी, हरीश अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रियंक गोयल, विवेक रामलाल अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दीपक जीवनलाल अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, सोमनाथ अग्रवाल, विजय मंगतराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल पिंटू, अनुराग अग्रवाल, राजेश अग्रवाल चिंटू, दीपांशु दिनेश अग्रवाल सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
श्री तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में 29 सितंबर तक चलने वाले श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का रविवार से शुभारंभ हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक आरएस चौहान ने कहा कि किसी भी समाज का गठन तभी हो सकता है, जब हम अपनी नयी पीढ़ी को अपने संस्कारों से अवगत कराएं। इसका सबसे अच्छा माध्यम है, सांस्कृतिक कार्यक्रम। प्रतियोगिताएं अनुशासन सीखने का सबसे अच्छा माध्यम होती हैं। उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व है कि बच्चों मेें समाज और देश के प्रति जिम्मेदार बनने की भावना विकसित करें, उनमें संस्कार डालें। बिना संस्कार के बच्चे अराजकता की ओर बढ़ेंगे। इसके प्रति परिवार की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर अवसर है, जब हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल और अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
सुबह अग्रवाल भवन में उद्घाटन समारोह के बाद खेल, बौद्धिक और कला प्रतियोगिताएं हुईं। खेल प्रतियोगिता में वर्ग एक में 6 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की फुग्गा दौड़, पासिंग द पार्सल, वर्ग दो में छह से दस वर्ष आयु वर्ग में कुर्सी दौड़, स्मरण शक्ति, वर्ग तीन में आयु 10 से 14 वर्ष तक कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान वर्ग चार में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में कुर्सी दौड़ सामान्य ज्ञान, वर्ग पांच कालेज ग्रुप में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग में पुरुषों की धीमी स्कूटर चालन और हंडी फोड़, वर्ग छह में 30 से 50 वर्ष आयु वर्ग में धीमी स्कूटर चालन और हंडी फोड़ तथा वर्ग सात में 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में धीमी स्कूटर चालन और हंडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

it22919 4
प्रतियोगिताओं के परिणाम
फुग्गा दौड़ वर्ग एक बालक : प्रथम आरव अग्रवाल, द्वितीय अनय अग्रवाल, तृतीय जय अग्रवाल।
बालिका वर्ग : प्रथम नेंसी अग्रवाल, द्वितीय श्री अग्रवाल और तृतीय कनक अग्रवाल।
कुर्सी दौड़ वर्ग दो बालिका : प्रथम वंशिका अग्रवाल, द्वितीय वैष्णवी अग्रवाल और तृतीय सनिका अग्रवाल।
पासिंग द पार्सल वर्ग एक बालिका : प्रथम श्री अग्रवाल, द्वितीय कनक अग्रवाल, तृतीय वंशिका और यशस्वी अग्रवाल।
वर्ग-1 बालक प्रथम आदि अग्रवाल, द्वितीय अर्शिल अग्रवाल और तृतीय आरव अग्रवाल।
कुर्सी दौड़ वर्ग-2 बालक : प्रथम आदित्य अग्रवाल, द्वितीय वंश अग्रवाल और तृतीय प्रांजेय अग्रवाल।
कुर्सी दौड़ बालक आयु वर्ग 14-18 में प्रथम आयुश अग्रवाल, द्वितीय आदित्य अग्रवाल, तृतीय स्वास्तिक अग्रवाल।
वर्ग 3 बालिका कुर्सी दौड़ : प्रथम वंशिका अग्रवाल, द्वितीय सिद्धि अग्रवाल और तृतीय इशिका अग्रवाल।
वर्ग 3 बालक : प्रथम अमन अग्रवाल, द्वितीय कार्तिक अग्रवाल और तृतीय अनुज अग्रवाल।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता वर्ग-6 में विजयी प्रतियोगी सोमनाथ विजय कुमार गोयल, पंकज रमेश अग्रवाल, रंजीत विष्णु प्रसाद अग्रवाल, हितेष इंद्रकुमार अग्रवाल।
धीमी स्कूटर दौड़ 18-30 वर्ष आयु वर्ग 5 में प्रथम पवन महेश मित्तल और द्वितीय आदित्य कैलाश अग्रवाल।
वर्ग 6, आयु 30-50 में प्रथम अनिल घनश्यामदास मित्तल, द्वितीय अमोल गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, तृतीय रंजीत रोशन लाल अग्रवाल।
आयु वर्ग 50-60 में प्रथम दीपक हरिनारायण अग्रवाल और द्वितीय संजय गोविन्द अग्रवाल रहे।
सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती मीरा सिंह, अनुराग दीवान और मुकेश सिंह शामिल थे।
चित्रकला प्रतियोगिता में बालक वर्ग 3 में वेद अमोलक अग्रवाल प्रथम, अनुज गोपाल अग्रवाल द्वितीय और उदय आकाश अग्रवाल।
बालिका वर्ग-3 में प्रथम अनुश्री संजीव अग्रवाल, द्वितीय सिद्धी गोविन्द अग्रवाल, तृतीय रिषिका आशीष अग्रवाल।
बालक वर्ग- 1 में प्रथम जयविजय अग्रवाल, द्वितीय हृदयांश हेमंत अग्रवाल, तृतीय नित्यांश संजय अग्रवाल। बालिका वर्ग-1 प्रथम प्रियांशी संजय अग्रवाल, द्वितीय श्रुति मनीष अग्रवाल एवं तृतीय नैंसी विजय अग्रवाल।
बालक वर्ग-2 में प्रथम मन राजेश अग्रवाल, द्वितीय पर्व मनोज अग्रवाल, तृतीय वंश सुनील अग्रवाल।
बालिका वर्ग-2 में प्रथम वंशिका संजय अग्रवाल, द्वितीय शौर्या मनीष अग्रवाल और तृतीय वंशिका गोपाल अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रदीप उमरिया और विशाल कुमार शुक्ला थे।

it22919 1
स्वास्थ्य परीक्षण में साढ़े चार से अधिक पंजीयन
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत दोपहर में अग्रवाल भवन परिसर में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा। श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के बैनर तले लगे शिविर में साढ़े चार सौ से अधिक लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच करायी। शिविर में डॉ. पीडी अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरबी अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एससी अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कोकिला अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र गुप्ता, जनरल फिजिशियन डॉ. ताविश अरोरा की सेवाएं मरीजों को मिलीं। जांच के उपरांत मरीजों को दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!