ट्रैफिक रूल्स को व्यवहार में लाएं नागरिक :एसपी
होशंगाबाद। जिला मुख्यालय पर सोमवार को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उनसे कहा गया कि वे जब भी वाहन चलाना प्रारंभ करें, इन नियमों का पालन अवश्य करें। इस दौरान यह सवाल भी आया कि लोगों को अपना अधिकार तो चाहिए, लेकिन उनको नियमों का पालन भी नहीं करना है। ऐसे में कैसे व्यवस्था सुचारू चलेगी।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच इस आयोजन को करने से यह तो तय है कि जब भी ये वाहन चलाना प्रारंभ करेंगे, नियमों की जानकारी रहेगी तो ये पालन भी करेंगे। उन्होंने एक कहानी भी सुनाई कि एक नेता जी ने वाहन रोक लिये जाने पर एक ट्रैफिक अधिकारी की शिकायत कर दी और बड़े खुश हुए। हमने उनसे पूछा कि ऐसा आपके साथ कितने बार हुआ है। जवाब दिया दो बार चार-चार सौ रुपए का चालान कट चुका है। हमने कहा कि 8 सौ रुपए का जुर्माना भर दिया। लेकिन, एक बार पांच सौ रुपए का हेलमेट खरीद लेते तो ऐसी अप्रिय स्थिति से नहीं गुजरना पड़ता। विधायक ने कहा कि हम विकासशील देश के नागरिक हैं, चैकिंग देखकर ही नियम का पालन करते, जबकि कई विकसित देशों में लोग कानून का पालन करने के प्रति वफादार होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं, कानून का पालन करके अनुशासित नागरिक बनें।
पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने बताया कि तीन दशक में काफी बदलाव आया है। जब करीब तीन दशक पूर्व वे पुलिस के नौकरी में आए थे तब कई रसूखदार लोग बीच रोड पर वाहन खड़ा कर देते थे और सिपाही की हिम्मत नहीं होती थी, उसे हटाने की। आज लोगों में भी जागरुकता आयी है, वे अपने वाहन इस तरह से बीच रोड पर खड़े नहीं करते हैं और जो करते हैं, अन्य नागरिक उनका विरोध करने लगते हैं। ऐसे वाहनों को रोड पर खड़ा करने वालों पर हमारी पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी करती है। उन्होंने बताया कि पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरुक कर रही है और साल भर ट्रैफिक सुधार के लिए काम चलते रहते हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे टै्रफिक रूल्स को अपने व्यवहार में लाएं, स्वयं भी परेशानी से बचें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने दें।
इस अवसर पर एडिश्नल एसपी घनश्याम मालवीय, डीएसपी यातायात रमेशचंद्र गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार, बस ऑनर राकेश फौजदार, पीयूष शर्मा, विजय वर्मा सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।