इटारसी। आज अधिवक्ताओं ने पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे चुनावी प्रचार-प्रसार की थकान उतारी। आज वकीलों ने कोई कामकाज नहीं किया। हालांकि यह आराम का दिन इसलिए मिला, क्योंकि राज्य अधिवक्ता संघ के आह्वान पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर अपने न्यायालयीन काम से विरत रहे हैं। चुनावी माहौल और फिर मतगणना के बाद बने तनाव को आज दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने साथ बैठकर खत्म किया। सारा दिन वकीलों ने आपसी बातचीत करके और आगे की रणनीति बनाने में गुजारा। सुबह अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।