इटारसी। एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने सीएओ हरिओम वर्मा और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक भरत लाल सिंघावने के साथ रक्षाबंधन के लिए राखी बाजार लगाने के संभावित स्थान देखे। इस दौरान राखी की दुकान लगाने वाले दुकानदार भी उनके साथ थे।
शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में हुई बैठक में टीआई राघवेन्द्र चौहान द्वारा मिले मृत्युंजय टॉकीज के पीछे राखी बाजार लगाने के सुझाव को ध्यान में रखते हुए बुधवार को एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने इस रोड का निरीक्षण किया। इसके बाद जयस्तंभ के आसपास आकर राखी बाजार लगाने की संभावना तलाशी। राखी दुकानदारों ने बताया कि यदि उनको यहां से दूर किया गया तो उनका व्यापार प्रभावित होगा, क्योंकि पक्की दुकानों में बैठने वाले भी अपनी दुकानों से राखी बेचते हैं और ग्राहक जब बाजार में किराना, कपड़ा या अन्य सामान लेने आएगा तो यहीं से राखी भी ले लेगा। नये राखी बाजार में कोई नहीं जाएगा। ऐसे में उनका हजारों रुपए का नुकसान हो जाएगा। एसडीएम ने उनकी बात मान ली और तय किया है कि नगर पालिका यहां इंतजाम करेगी और पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था तय करके बाजार में वाहनों को नहीं आने देगी। राखी बाजार को इस तरह लगाया जाएगा कि पंद्रह अगस्त को यहां स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जा सकेगा और मैराथन दौड़ का आयोजन भी हो जाएगा। दुकानदारों ने आश्वस्त किया है कि दोनों आयोजन के बाद ही वे अपनी दुकानें खोलेंगे। एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों और सीएमओ के आश्वासन के बाद जयस्तंभ के आसपास ही राखी दुकानें लगाने की संभावना बन रही है।