इटारसी। मप्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा न्यास कालोनी में प्रस्तावित 5 एमवीए, 33/11 उपकेंद्र के लिए आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अमृता मनीष ठाकुर, विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आरएनएस ठाकुर, विधानसभा में अपर सचिव सुधीर शर्मा, इटारसी डीई एमएल निखरवार, होशंगाबाद डीई समीर शर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष नीरज जैन, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, कृषि मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जयकिशोर चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन सब स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी लक्ष्मीपति बालाजी के असस्टिेंड मैनेजर शरत सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में बताया गया है कि उपकेन्द्र बनने से बैंक कालोनी, तिरुपति नगर, महर्षि नगर, शिक्षक कालोनी, सोनासांवरी नाका, दशमेश कालोनी, बंगाली कालोनी, जीआरपी कालोनी, सिंधी कालोनी, गरीबी लाइन, देशबंधुपुरा, सूरजगंज क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। यहां वोल्टेज और बार-बार बिजली जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। करीब 2.04 करोड़ की लागत से इस उपकेन्द्र का निर्माण किया जा रहा है जिसकी क्षमता 5 एमवीए, 33/11 केवी, एसएस रहेगी। फीडर की लंबाई कम होने से ट्रिपिंग एवं लाइन फाल्ट की संभावना भी कम हो जाएगी एवं शहर को 33/11 केवी चार उपकेन्द्र मिल जाएंगे।