इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार 10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से गांधी मैदान पर होगा। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी।
गांधी मैदान पर रविवार को दोपहर से अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। दो वर्ष बाद हो रही इस प्रतियोगिता में इस वर्ष लीग मैच कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में देश की आठ नामी टीमों के बीच मुकाबला होगा। जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में शुभारंभ होगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, कांग्रेस नेता जसपाल सिंघ पाली भाटिया और उद्योगपति कैलाश शर्मा रहेंगे। इस वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में नामी टीमों के बीच मुकाबला होना है, श्री गुरयानी ने दावा किया है कि हॉकी प्रेमियों को देश की नामी टीमों के मध्य अच्छी हॉकी देखने को मिलेगी। उन्होंने हॉकी प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे लीग पद्धति से हो रहे इन मैचों को अवश्य देखने आएं।
इस तरह होंगे लीग पद्धति से मैच
प्रतियोगिता के लिए आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल एक की टीम इटारसी और शिलांग के बीच पहला मैच 10 फरवरी को होगा। 11 फरवरी को पूल ए की टीम सेंट्रल रेलवे मुंबई और आर्टिलरी नासिक तथा पूल बी में अमृतसर और रूरकी यूके के बीच मैच होंगे। इसी तरह से 12 फरवरी को पूल ए से शिलांग और सेंट्रल रेलवे मुंबई और पूल बी से भोपाल इलेवन और एनसीआर झांसी, 13 को पूल ए से इटारसी और नासिक तथा पूल बी से अमृतसर एकादश और भोपाल इलेवन और रूरकी तथा एनसीआर झांसी, 14 फरवरी को पूल ए से नासिक विरुद्ध शिलांग तथा पूल बीस से एनसीआर झांसी और अमृतसर इलेवन तथा 15 फरवरी को लीग के अंतिम मैच भोपाल इलेवन और रूरकी तथा इटारसी और सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच मुकाबले होंगे।
सेमीफाइनल में पूल ए की सर्वाधिक अंक वाली टीम का मुकाबला पूल बी की सैकंड टीम से और पूल बी की सर्वाधिक अंक वाली टीम का मुकाबला पूल ए की द्वितीय टीम से होगा। अंकों के गणित में विजेता टीम को दो अंक और बराबरी के मुकाबले में दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेंगे। फाइनल मैच में 3 क्वार्टर होंगे तथा एम्पायर का निर्णय ही मान्य करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच दोपहर 1:30 बजे, दूसरा मैच 2:30 और तीसरा मैच 3:30 बजे प्रारंभ होगा।