आज चारों विधानसभाओं से 16 नामांकन दाखिल हुए

9 नवंबर नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
होशंगाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र से आज गुरुवार को कुल 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इस तरह अब तक चारों विधानसभा से जमा हुए नामांकनों की संख्या 29 हो गयी है। गुरूवार 8 नवंबर को जिले की चारों विधानसभा में कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें जिले की विधानसभा 136-सिवनी मालवा से 5, 137-होशंगाबाद से 6, 138-सोहागपुर से 3 एवं 139-पिपरिया विधानसभा से 2 नामांकन दाखिल किये गये हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र 136-सिवनीमालवा में उमाशंकर चंद्रायण पिता स्व. बाबूलाल चंद्रायण ने सपाक्स पार्टी से, लक्ष्मण सिंह पिता रामरतन ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, राजेन्द्र कुमार पिता बिहारीलाल साध ने भारतीय जनता पार्टी से, राम मोहन पिता केशव प्रसाद ने निर्दलीय, गोपाल कृष्ण यदुवंशी पिता समरथ सिंह यदुवंशी ने निर्दलीय, 137-होशंगाबाद से सीताशरण शर्मा पिता रामलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, किन्नर पांची गुरु रम्मो ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से दो नामांकन पत्र, मंजुलता जाट पिता पदमसिंह ने निर्दलीय, विनोद कुमार पिता मन्नालाल ने बहुजन समाज पार्टी से दो नामांकन, 138-सोहागपुर से सतपाल पिता अर्जुनलाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, भगवान सिंह पिता स्व.अजीत सिंह ने निर्दलीय, शाबिर शाह पिता अय्यूब शाह ने निर्दलीय एवं 139-पिपरिया विधानसभा से रामलाल मेहरा पिता जीवनलाल मेहरा ने अखिल भारत हिन्दू महासभा से तथा बृजेश कुमार पिता बाबूलाल ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिले की विधानसभा सिवनीमालवा में अभी तक कुल 9, होशंगाबाद में 10, सोहागपुर में 5 एवं पिपरिया में कुल 5 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 9 नवंबर है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा सोमवार 12 नवंबर को की जायेगी। बुधवार 14 नवंबर तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी और चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। मतदान बुधवार 28 नवंबर को होगा तथा मतों की गणना मंगलवार 11 दिसंबर को की जायेगी।
बता दें कि निवार्चन घोषणा के तय कार्यक्रम के मुताबिक होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन (गजट नोटीफिकेशन) शुक्रवार 2 नवम्बर को किया था। इसके साथ ही चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। नामांकन पत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जाने का समय निर्धारित है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!