नपा पर बिजली विभाग का 1 करोड़ 10 लाख बकाया
इटारसी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने चेतावनी दी है कि यदि आज शाम तक नगर पालिका बिजली विभाग का 1 करोड़ 10 लाख रुपए बकाया बिल चुकता नहीं करती है तो बिजली विभाग नगर पालिका का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर देगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से सूरजगंज रोड की स्ट्रीट लाइट भी चालू नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने यह जानकारी शेयर की है।
इधर इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा का कहना है कि राज्य शासन से पैसा आ गया है। हमारे खाते में संभवत: कल तक आ जाएगा और हम परसों बिल भी जमा कर देंगे।