इटारसी। जीआरपी के गस्ती दल ने खंडवा छोर पर बैग टांगकर भाग रहे युवक की तलाशी ली तो बैग तथा उसमें रखा चोरी का मोबाइल जब्त किया। पुलिस ने उसके पास से एक खटकेदार चाकू भी जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने हनुमान धाम के पीछे गड्डे में छिपाकर रखा चोरी का एक मोबाइल और बरामद कराया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार नारियल खेड़ा भोपाल निवासी 28 वर्षीय युवक यूनुस पिता जमील खान सोमवार सुबह जंक्शन के खंडवा छोर पर किसी ट्रेन से उतरकर शहर में आ रहा था इसी बीच पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्त में आने के बाद युवक की तलाशी ली गई तो युवक के पास से चोरी का बैग बरामद किया जिसमें 20 हजार रूपए का मोबाइल तथा अन्य सामान था। युवक के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। युवक के अनुसार बैग और मोबाइल चोरी के हैं। युवक को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की तो उसने हनुमान धाम मंदिर के पीछे गड्डे में छिपाकर रखा एक और चोरी का मोबाइल बरामद कराया जो उसने पॉलीथिन में पैक किया था। यह मोबाइल औरंगाबाद बिहार निवासी धीरज पासवान का है जो 1 नवंबर को पटना बांद्रा एक्सप्रेस से मुगलसराय से वापी की यात्रा कर रहा था। इटारसी जंक्शन आने पर वह प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर वह पानी पीने उतरा था, इसी बीच आरोपी ने उसकी जेब में रखा 11 हजार रूपए कीमती मोबाइल चुरा लिया था। पुलिस ने आरोपी यूनुस पिता जमील खान के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379 और 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी से मिले बैग और मोबाइल की पुलिस जांच कर फरियादी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।