इटारसी।मुख्यमंत्री स्वरोजगार और आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत नपा कार्यालय परिसर में लगे शिविर के दूसरे दिन आज 368 आवेदन फार्म वितरित किए जिनमें से करीब 300 फार्म भरकर जमा भी हो गए। इस तरह से दो दिन में विभिन्न योजनाओं में 380 फार्म अब तक जमा हो गए हैं। जो फार्म जमा होने से रह गए हैं, वे नपा कार्यालय में शुक्रवार को भी जमा किए जा सकेंगे। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि ई-रिक्शा और आटो रिक्शा के लिए ऋण लेने के इच्छुक हितग्राहियों की अधिक संख्या को देखते हुए इनका लक्ष्य बढ़ाने की मांग शासन से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शिविर में सबसे अधिक लोगों ने ई-रिक्शा के लिए ऋण लेने में रुचि दिखाई है। इसके अलावा आटो रिक्शा, सेंट्रिंग, कपड़ा व्यावसाय, किराना दुकान आदि के लिए भी लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदन ऋण दिलाने के लिए बैंकों को भेजे जाएंगे। एनयूएलएम के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर संपन्न हो चुका है, लेकिन जिनके फार्म अभी जमा नहीं हुए हैं, वे शुक्रवार को भी नपा कार्यालय में आकर अपना फार्म जमा कर सकते हैं।। जमा होने वाले फार्म बैंकों को भेजे जाएंगे, वहां भी इनकी जांच होगी और पात्र हितग्राही को बैंक ही ऋण स्वीकृति करेंगे। दोनों दिन में नपा ने पांच सौ हितग्राहियों को आवेदन देने और फार्म जमा करने का लक्ष्य रखा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके।