इटारसी। शहर से सटे ग्राम साकेत में श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर प्रतिमा पंडाल में देवी जागरण एवं गांव की शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल एवं ग्राम सरपंच चिमन पटेल बतौर अतिथि के रूप में शामिल थे।
मातृछाया उत्सव समिति एवं चौरिया कुर्मी समाज संगठन युवा मंच शाखा ग्राम साकेत द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर शनिवार को रात्रिकालीन आरती के पश्चात प्रारंभ हुए देवी जागरण से पूर्व गांव की उन शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जिन्होंने पांचवी से लेकर 12 वी तक की बोर्ड परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल एवं सरपंच चिमन पटेल ने स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संचालन संगठन की ग्राम इकाई के अध्यक्ष गोकुल पटेल ने किया। कार्यक्रम में मनोज चौधरी, शिवजी पटेल, नवल पटेल, रज्जन चौधरी, अरुण बड़कुर, लाड़ली पटेल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, मधुसूदन परिहार, अखिलेश चौधरी, राहुल चौधरी आदि संगठन कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष नितिन चौधरी ने किया। सम्मान समारोह के पश्चात हुए देवी जागरण में इटारसी एवं भोपाल से आये गायकों ने श्री गणेश के भजन प्रस्तुत किये।