होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री उमा भारती एवं सांसद हेमा मालिनी 25 नवंबर को सिवनी मालवा एवं सोहागपुर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेगी। पार्टी चुनाव मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री सुश्री उमा भारती सिवनी मालवा में प्रात: 11:15 बजे जयस्तंभ चौक में पार्टी प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
दोपहर 12:25 बजे मथुरा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सोहागपुर के बाबई रामलीला ग्राउंड मंगलवारा बाजार में पार्टी प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में एक विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगी। इस चुनावी सभा में होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पिपरिया विधानसभा प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी, खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिक, संपत मूंदड़ा, विश्वनाथ सिंघल, माया नारोलिया, पीयूष शर्मा, अनिल बुंदेला, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी संदेश पुरोहित, सह प्रभारी रिंकू जैन, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी आकाश तिवारी, सह प्रभारी अभय खंडेलवाल, होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सहप्रभारी शिवशंकर झलिया, पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सहप्रभारी गिरधर मल्ल सहित जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।