एसबीआई ने लगाया आरओ सिस्टम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने सामाजिक बैकिंग सेवा के तहत सोमवार को तहसील कार्यालय में आरओ सिस्टम भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सुनील तिवारी, उप शाखा प्रबंधक भारती शर्मा, तहसीलदार तृप्टि पटेरिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, पूनम साहू, रीडर अमीनुद्दीन खान एवं स्टॉफ मौजूद था।
देश की सबसे बड़ी एसबीआई ब्रांच बेहतर ग्राहक सेवा के साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्रयास करती है। इसी श्रंखला में एसबीआई इटारसी शाखा ने सोमवार को तहसील कार्यालय में आरओ वाटर सिस्टम भेंट किया है। इससे पहले कई स्कूलों एवं संस्थाओं को डस्टबिन भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में रोज हजारों पक्षकार, वकील और अधिकारी-कर्मचारी रहते हैं। इन्हें पीने के लिए ठंडा एवं शुद्ध पेयजल मिल सके, इसे देखते हुए यहां आरओ सिस्टम लगाया गया है, इससे लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में जनहित में किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो प्रबंधन यथासंभव सहयोग के लिए तैयार रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया है।

error: Content is protected !!