एससी/एसटी एक्ट में चार आरोरी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एससी/एसटी एक्ट के तहत अब तक फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
28 जनवरी को बंगलिया में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद राहुल राजपूत चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं उसे इस हालत में पहुंचाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन राहुल राजपूत तो गंभीर रूप से होशंगाबाद जिला अस्पताल में उपचार करा रहा था जबकि उसके परिजन फरार हो गये थे। मामला चूंकि एससीएसटी एक्ट का था इसलिए मंगलवार को लौटे राहुल और उसके परिजनों को सिटी पुलिस ने सूचना के बाद घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!