होशंगाबाद। संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले का आज सादगीपूर्ण तरीके से शिरोमणी श्री रामजी बाबा के चित्र और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण हुआ। पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले में सोमवार शाम से देश भक्ति आधारित रामसत्ता का आयोजन किया गया जो कि खबर लिखे जाने तक जारी था जिसमें हरदा, बैतूल एवं आसपास के लगभग 9 मंडलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संयोजन सांसद प्रतिनिधि गौरी यादव ने किया।
आज विधिवत पूजन अर्चन के साथ नगरकाजी अशफाक अली, नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता, पार्षद सभापति परवीन बेग, ज्योति राजेश रैकवार, पंकज पांडेय, जीजी बाई आसरे, मेला प्रभारी डॉ प्रशांत जैन, सहायक यंत्री विष्णु यादव, स्वच्छता राजेश सोनी, हरगोविंद मीना, पुलिस विभाग के एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी मोहन सारवान, मनीष परदेशी आदि मौजूद थे। मंच का संचालन प्रभारी पीआरओ प्रदीप मिश्रा, शिवानंद सोनी, सुभाष परसाई आदि ने किया। भजन प्रतियोगिता के निर्णायक पं. महेश शर्मा, प्रेमराज पालीवाल, मनमोहन दुबे थे। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी-अधिकारी एवं धार्मिक जन मौजूद थे।