इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम सहेली के पास स्थित कंडी नदी में डूबने से सहेली निवासी एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना कल शाम की बतायी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसला के ग्राम सहेली के पास स्थित मंडी नदी में महिला समोती बाई पति गुलाब 45 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।