इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत नगर पालिका की टीम शहर के उन स्थानों पर सफाई करके रंगोली बना रही है, जहां कचरा डंप होता है। आगामी दिनों में इन स्थानों पर कचरा डंप करना बंद कराया जाएगा और इन मैदानों को साफ सुथरा रखकर शहर की स्वच्छता बनायी जाएगी।
अब तक टीम आधा दर्जन से अधिक ऐसे स्थानों पर रंगोली बना चुकी है। बैल बाजार से इसकी शुरुआत की थी। आज पूर्व मंत्री सरताज सिंह के मकान के पीछे की गली में आज सफाई करके रंगोली बनायी गई है। यहां आसपास के लोगों को गंदगी न करने की सुझाईश भी दी गई है।
स्पॉट फाइन किया
शहर के कुछ ऐसे स्थल पर नगर पालिका कर्मचारी निगाह रखे हुए हैं जहां लोग सार्वजनिक मूत्रालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। नपा की टीम ने ऐसे दो स्थानों पर स्पॉट फाइन किया है। नारियल बाजार में पीछे की गली में आसपास के व्यापारी जाकर मूत्र त्याग कर रहे हैं। नपा की टीम ने यहां एक व्यक्ति को पकड़कर उस पर 25 रुपए का जुर्माना किया। इसी तरह से गुरुद्वारा भवन के पास श्रीराम लॉज के भवन से सटकर गली में भी आसपास के व्यापारी यही काम करके गंदगी फैलाते हैं। नपा की टीम ने यहां भी एक व्यक्ति पर फाइन किया है। इसी के साथ ऐसे लोगों की फोटो भी निकाली जा रही है, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर विराम लगाया जा सके।