कन्या शाला पुरानी इटारसी का भवन तैयार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा द्वारा स्वीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। इस भवन के साथ ही पुरानी इटारसी में विधायक की एक और सौगात मिल गयी है।
शासकीय कन्या हायर सैकंड्री स्कूल पुरानी इटारसी का नवीन भवन सूखा सरोवर में जुलाई माह में बनकर पूरह तरह से तैया हो जाएगा। 88 लाख रुपयों की लागत से तैयार विद्यालय व्यवस्थित क्लासरूम, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम, प्राचार्य एवं शिक्षक कक्ष, प्रतीक्षालय, प्रशासनिक खंड, खेल मैदान, पेयजल व प्रसाधन सहित सर्वसुविधायुक्त परिसर वर्ष 2018 में स्वीकृत कराया गया था। बता दें कि म्यूनिस्पिल स्कूल द्वारा कन्या हायर सैकेन्ड्री स्कूल सूखा सरोवर में संचालित किया जा रहा था। पूर्व में विधायक निधि से अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया गया था। विगत कई वर्षों से अभिभावकों द्वारा पृथक शाला भवन की मांग की जा रही थी।
विधायक डॉ.सीतारसन शर्मा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नवीन मान्यता दिलवाकर शाला भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृति दिलायी थी। इसी सत्र जुलाई 2020 से छात्राएं नवीन भवन में शिक्षा प्राप्त करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!