होशंगाबाद। म.प्र.विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा आज दीनदयाल अंत्योदय कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में समाज के कमजोर, गरीब, विक्षिप्त व्यक्तियों का शेव कराकर, उन्हें नहलाकर, नए वस्त्र प्रदान किये तथा उन्हें ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा ने इन कमजोर व्यक्तियो को स्वच्छता किट भी प्रदान किया, स्वच्छता किट में इन व्यक्तियो को साबुन, तेल, कंघी, नेलकटर, टूथब्राश दिए गये और उन्हें नियमित रूप से साफ-सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ.शर्मा व कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने इन व्यक्तियो को वस्त्र व भोजन प्रदान किया।
जिला पंचायत के सीईओ पी.सी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की प्रेरणा से दीनदयाल अंत्योदय कायाकल्प अभियान का शुभारंभ जिले में किया गया है। इसके तहत जिला पंचायत में गरीब, विक्षिप्त व्यक्ति जैत गांव के मंगलसिंह, ब्यावरा के हरि कंसार, पांजरा के प्रेम कुमार व विवेकानंद घाट के विष्णुदेव का कायाकल्प किया गया है। उन्हें नहलाकर, उनकी शेव बनाकर उन्हें नए वस्त्र स्वच्छता कीट व भोजन प्रदान किया गया है। सीईओ ने बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम संसद में सभी ग्राम पंचायतो में कायाकल्प अभियान के तहत गरीब, कमजोर व विक्षिप्त व्यक्तियों को नहलाकर, वस्त्र व भोजन दिया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष कुशल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सौलंकी, कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकार रवाना किया
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत बनाए गए प्रचार रथ को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह प्रचार रथ 14 अप्रैल से 31 मई तक जनपद पंचायत होशंगाबाद के विभिन्न ग्रामो का भ्रमण कर लोगो को स्वच्छता व शासकीय योजनाओ की जानकारी प्रदान करेगा।