इटारसी। राम राजा सरकार के अनन्य भक्त रावतपुरा सरकार श्री रविशंकर जी महाराज का पचासवां प्राकट्योत्सव आज करुणा दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। रावतपुरा सरकार भक्त मंडल इटारसी के तत्वाधान में ईश्वर रेस्टोरेंट में मनाए गए जन्मोत्सव में सुंदरकांड पाठ, गुरु वंदना एवं आरती पश्चात भक्त मण्डल इटारसी के नन्हे मुन्ने सदस्यों द्वारा मावे-मेवे से बना केक काटा गया। तत्प्श्चात भक्तों ने तथा समाज के गणमान्य नागरिकों ने भजन और प्रसादी का साथ साथ आनन्द लिया।
ज्ञात हो कि रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने इस वर्ष अपने प्राकट्योत्सव को करुणा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था जिसमें सम्पूर्ण श्रष्टि के जीवों के प्रति करुणा बनाये रखने एवं मानव के साथ सभी जीवों के प्रति करुणा सम्मान बनाये रखने की सीख दी है। समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करते हुए मानव मात्र को सम्मान एवं सद्भाव से मनाने का संकल्प ले भक्त मंडल के सदस्यों ने प्रार्थना की इस वर्ष देश में सुख,शांति और खुशहाली होगी।