हजारों श्रृद्धालुओं ने किये महादेव के दर्शन
पचमढ़ी। महादेव मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा और मूलभूत आवश्यकताओं का जायज़ा लेने आज महादेव मेला समिति के संरक्षक एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया पहुंचे। उन्होंने महादेव मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह देखें कि दुकान से श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध हो, एक्सपायरी डेट एवं दूषित सामग्री का विक्रय न हो। कलेक्टर ने मेला से जुड़े अधिकारियों को कहा कि मेला में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताओं के साथ साथ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चढ़ौती, शांतिपूर्ण तरीके से महादेव की पूजा करने मिले, इस का विशेष प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा, एडीएम मनोज सरेयाम, एसडीएम सतीष कुमार एस, सहायक कलेक्टर संस्कृति जैन एवं महादेव मेला से जुडे विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। मेले में आज नागपुर, अमरावती, अकोला, भुसावल, चन्द्रपुर, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा के हजारों श्रद्धालुओं चौरागढ़, बड़ा महादेव पर पूजा अर्चना की।