कल निकलेगी श्रीराम बारात, 26 जोड़ों के होंगे विवाह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विवाह पंचमी के अवसर पर श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी में 23 नवंबर को भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव होगा। इस मौके पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह भी संपन्न कराए जाएंगे। इस वर्ष भगवान के विवाह के साथ ही 25 जोड़ों के नि:शुल्क विवाह भी संपन्न कराए जाएंगे। श्रीराम विवाहोत्सव और नि:शुल्क सामूहिक विवाह के लिए देवल मंदिर पुरानी इटारसी को सजाया गया है। यहां वर और वधु पक्ष के मेहमानों का आना प्रारंभ हो गया है। आज
दोपहर यहां सामूहिक विवाह के लिए मंडपाच्छान हुआ तथा चीकट की रस्म शाम को निभाई गई।
शाम को श्री द्वारिकाधीश मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के साथ ही नि:शुल्क विवाह समारोह में शामिल दूल्हे राजाओं की बारात निकाली जाएगी। इससे पहले श्री देवल मंदिर में आयोजन के अंतर्गत कन्या भोज एवं भंडारा होगा। शाम 7 बजे आध्यात्मिक प्रवचन, रात्रि 9 बजे देवी जागरण, 10 बजे बारात स्वागत, 11 बजे जयमाला एवं प्रीतिभोज, 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार और 24 नवंबर को सुबह 7 बजे विदाई समारोह होगा।

error: Content is protected !!