कारगिल विजय दिवस स्मृति काव्य संध्या रविवार को

इटारसी। कारगिल विजय दिवस के 20 वे स्मृति वर्ष के अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति आयुध निर्माणी इटारसी द्वारा राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस स्मृति काव्य संध्या का आयोजन आयुध निर्माणी महाप्रबंधक एच आर दीक्षित की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के मुख्य आतिथ्य में कम्युनिटी हॉल बाजार परिसर आयुध निर्माणी में 28 जुलाई रविवार को शाम 7:30 बजे से किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील वाजपेयी ने बताया कि इस काव्य संध्या में शशिकांत यादव देवास, गुरु सक्सेना, मनोहर मनोज कटनी, डॉ प्रीति सुराना बालाघाट, अशोक जमनानी होशंगाबाद एवं अन्य वरिष्ठ कवि काव्य सुमन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पूर्व राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य आमंत्रित कवि कारगिल शहीदों को अपनी कविताओं के माध्यम से प्रात: 11 बजे से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं इसके उपरांत प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। सायंकाल आयोजित काव्य संध्या में शामिल होने की अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह राहुल राय, सुनील भिलाला, ममता वाजपेयी, आलोक शुक्ला, सौरभ यादव, महेंद्र शर्मा, स्वर्णा छेनिया, एस आर धोटे, अनमोल शुक्ला, कुणाल रैकवार एवं चंद्रभान सिंह पवार ने किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!