इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में आज नवगठित जनभागीदारी समिति की बैठक संरक्षक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने संरक्षक डॉ. शर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे एवं जनभागीदारी समिति के सदस्यों का स्वागत कर बैठक की कार्यसूची प्रस्तुत की। बैठक की कार्यसूची में महाविद्यालयीन वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन, इटारसी शहर के स्थानीय विषयों विशेषकर स्वच्छता, प्रदूषण, स्वच्छ जल एवं रोजगार के अवसरों से संबंधित विषयों पर शोध संगोष्ठियों का आयोजन, शोध पत्रिका प्रकाशन, ऑडिटोरियम में विद्युत व्यवस्था एवं प्राचार्य कक्ष का नवीनीकरण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. सीतासरन शर्मा एवं पंकज चौरे ने स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा 2 माह के प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया।