किया अवैध शराब, महुआ लाहन नष्ट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आबकारी विभाग ने आज शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करके बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध कच्ची शराब जब्त की है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि आज आबकारी वृत इटारसी स्टाफ ने शहर के नाला मोहल्ला, सूरजगंज एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान ड्रमों एवं डिब्बों में भरा हुआ लगभग 1100 किलो महुआ लाहन एवं 45 लीटर कच्ची मदिरा की जब्ती की है। आज की कार्यवाही में कुल 7 प्रकरण कायम किए और 6आरोपी गिरफ्तार किए। एक प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया।

error: Content is protected !!