किशोर दा को याद किया जाएगा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मशहूर पाश्र्व गायक किशोर कुमार को कल शुक्रवार और परसों शनिवार को उनके प्रशंसक याद करेंगे। शुक्रवार को आलाप म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में मैं हूं किशोर कार्यक्रम होगा तो शनिवार को आपसी मेलजोल ग्रुप आये तुम याद मुझे कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
आलाप म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में शुक्रवार 3 अगस्त को नवोदित कलाकारों के अलावा वरिष्ठ कलाकारों के लिए कार्यक्रम होगा जिसमें वे किशोर कुमार के गीत गाएंगे। 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन पर श्री परशुराम भवन में आपसी मेलजोल ग्रुप का कार्यक्रम होगा जिसमें शाम 7:30 बजे से ग्रुप के सदस्य उनके गीतों को गाकर किशोर कुमार के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

error: Content is protected !!