इटारसी। व्यापारियों की हड़ताल के कारण कृषि उपज मंडी में मूंग की खरीदी नहीं हो पा रही थी, ऐसे में कई ट्रालियां मंडी के बाहर हाईवे किनारे खड़ी थीं, खुले आसमान के नीचे बारिश की आशंका में खड़े किसानों का धैर्य आज सुबह जवाब दे गया और किसानों ने हाईवे पर ट्रालियां खड़ी करके हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने मंडी का गेट खुलवाया और सारी ट्रालियों को परिसर के भीतर करके जाम खुलवाया।
मंडी में मंगलवार से होगी खरीद
कृषि उपज मंडी में मंगलवार से बाकायदा मूंग फसल की खरीद प्रारंभ होगी। अब तक व्यापारियों द्वारा ई-अनुज्ञा लागू करने के विरोध में हड़ताल की जा रही थी और इस कारण से मंडियों में खरीद कार्य बंद था, खरीद बंद होने से मंडियों में हजारों क्विंटल अनाज आकर पड़ा था। व्यापारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है, और मंगलवार से खरीद प्रारंभ हो जाएगी।
छह सौ ट्रालियां बिकने के बाद नयी ट्राली ली जाएगी
वर्तमान में कृषि उपज मंडी में करीब छह सौ ट्राली मूूंग है, मंडी परिसर मूंग की ट्रालियों से भरा पड़ा है और अब अधिक ट्रालियां परिसर में लाने की गुंजाइश नहीं है। अत: मंडी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में जो मूंग है, उसे खरीदने के बाद ही और ट्रालियों को प्रवेश दिया जाएगा।
मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कहा कि मंडी प्रांगण में मूंग की आवक अधिक होने के कारण पहले जो 600 ट्रालियां मूंग की हैं, वो पहले नीलाम की जाएगी उसके उपरांत ही नई मूंग की नीलामी की जाएगी। उन्होंने किसानों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए अभी मूंग मंडी में नहीं लेकर आएं।