केन्द्र की श्रम नीति के खिलाफ की नारेबाजी 

केन्द्र की श्रम नीति के खिलाफ की नारेबाजी 

इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ (बीएमएस) ने आयुध निर्माणी गेट पर सुबह 7 बजे से आधा घंटे केन्द्र सरकार की श्रम नीति व नीति आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सुबह 1 बजे पीके दीक्षित, अपर महाप्रबंधक व बी. पटनायक संयुक्त महाप्रबंधक आयुध निर्माणी को दिया।
ज्ञापन में संघ ने मांग की है कि नीति आयोग का पुनर्गठन किया जाये, आयुध निर्माणी द्वारा बनाये जाने वाले उपस्करों का कोर, नान कोर में बंटवारा बंद किया जाये, नई पेंशन स्कीम को बंद किया जाये, रक्षा मंत्रालय द्वारा सभी कैडर रिव्यू प्रस्ताव संस्तुत किया जाये, दयाभाव के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए एक बार छूट प्रदान कर सभी को नौकरी दी जाये, सातवे वेतन आयोग के अनुसार भत्ते जल्द दिये जायें।
इस अवसर पर आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी, महामंत्री अमित वाजपेयी और रेवती रमन गौर के नेतृत्व में यूनियन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!