कोचिंग एसोसिएशन ने दी गुरुद्वारा और मंदिर में सामग्री

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर की कोचिंग एसोसिएशन ने आज श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और श्री हनुमानधाम मंदिर समिति को राशन और अनाज प्रदान किया। समिति के सदस्य आज सुबह गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा पहुंचे और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के हाथों से राशन व अनाज प्रदान कराया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों के लिए निरंतर भोजन और अन्य चीजों की सेवा की है। गरीब भूखा न रहे इसके लिए शहर में अनेक संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तिगत स्तर पर सेवा कार्य किया गया है, यह सराहनीय है। उन्होंने इस तरह के सेवा कार्य के लिए गुरुसिंघ सभा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कोचिंग एसोसिएशन ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को 5 क्विंटल आटा, 60 किलो चावल, 60 किलो दाल, 35 किलो तेल और हनुमान धाम मन्दिर में दान स्वरूप 1 क्विन्टल आटा, 20 किलो चावल, 5 किलो तेल, 10 किलो आलू प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत, सचिव संजय मनवारे शिरीष परसाई, आशीष भदौरिया, सुनील पांडे, राजेश चौधरी, विजय चौकसे, आशीष पटेल, पवन मालवीय, गिरधारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!