क्या एक जगह फिक्स हो सकेंगी, खानपान ट्राली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सीनियर डीसीएम विनोद तमोरी ने अपने निरीक्षण के वक्त ट्रेनों के सामने घूमने वाली खानपान ट्रालियों से यात्रियों को होने वाली परेशानी देखी और स्थानीय अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि ये ट्रालियां एक जगह फिक्स कर दी जाएं। आदेश करीब एक पखवाड़े से अधिक समय पहले के हैं, लेकिन उन पर अमल होना अब शुरु हुआ है। लंबे समय बाद अवकाश से लौटे डीसीआई बीएल मीना और स्टेशन अधीक्षक वायएस बघेल ने सोमवार को इन ट्रालियों को उनकी जगह बता दी। उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे दिन से ट्रालियां चलती-फिरती नज़र नहीं आएंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। मामले में रेलवे के स्थानीय अधिकारी कहते हैं कि ट्रालियों के लिए स्थान निर्धारित होने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों के पास पत्र लेकर संबंधित अधिकारी गए हैं जिस पर स्वीकृति की मुहर लगने के बाद बुधवार से एक भी ट्राली मूव नहीं होगी। इधर खानपान ठेकेदारों को उम्मीद है कि निर्णय वापस हो जाएगा। जहां रेलवे के अधिकारी भोपाल गए हैं तो वहीं ठेकेदारों ने भी वाणिज्य विभाग में अपनी पहुंच बनाना शुरु कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि आज कुछ ठेकेदार भी भोपाल गए हैं जो अपना पक्ष रखकर इस आदेश को वापसी कराने का प्रयास करेंगे। खानपान विभाग के सूत्रों का कहना है कि ठेकेदारों को भरोसा है कि फरमान वापस हो जाएगा।

error: Content is protected !!