इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में गांधी मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को बच्चों की संख्या 87 तक पहुंच गयी। शिविर में दस वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो रहे हैं।
गांधी मैदान पर ग्रीष्म अवकाश में बच्चों को क्रिकेट का ककहरा सिखाया जा रहा है। शिविर में 10 वर्ष तक की आयु के लगभग 17, 12 से 16 वर्ष तक की आयु के प्रशिक्षु खिलाडिय़ों संख्या की संख्या लगभग 69 व दो खिलाड़ी 17 आयु वर्ग से हैं। 04 बच्चे राइट आर्म लेग स्पिन, 6 आफ स्पिनर, 12 के करीब मीडियम तेज गति के गेंदबाजों में 2 बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं एवं 4 विकेट कीपर बैट्समैन व लगभग 20 बल्लेबाजों को 8 बच्चों को आल राउंड के साथ तकरीबन 56 के आसपास खिलाडिय़ों को चिन्हित किया है। जिनके अंदर अच्छी प्रतिभा नजर आ रही है उन पर लगातार मेहनत करने का प्रयास किया जा रहा है। बाकी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को क्रिकेट की तकनीकी बेसिक जानकारी मैदान में अनुशासन व फिटनेस के महत्व पर काम किया जाने का संकल्प सभी कोचिंग स्टाफ ने लिया है। गुरुवार को मैदान पर रिचड्र्स डिकोस्टा, अमित जायसवाल, मनीष सेतपलानी, देवेन्द्र पाल, नीरज झा व अतुल राठौर ने युवा खिलाडिय़ों के साथ अपना अनुभव शेयर किया व सभी को बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग व कैचिंग का कड़ा अभ्यास कराया।