इटारसी। गेहूं खरीद केन्द्रों पर अनाज लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम लगाने के निर्देश एसडीएम ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को दिए हैं। रात के वक्त रिफ्लेक्टर नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना के मद्देनज़र एसडीएम ने ये आदेश दिए हैं।
एसडीएम के आदेश से अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के सभी केंद्रों पर आने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों में पिछले हिस्से में रेडियम लगाए जाएंगे। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि किसान अपनी उपज लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से खरीद केन्द्रों पर आते हैं और अनाज बेचकर वापसी में कृषि सहित अन्य सामग्री जैसे पंप, पाइप, बीज, खाद सहित अन्य सामान ले जाते है। इन ट्रालियों के पीछे अधिकांशत: टेल लाइट अथवा अन्य रिफलेक्टर नहीं होते हैं, जिससे रात में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि समस्त खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में गोल आकार के रेडियम के स्टीकर रखे जाएं और रेडियम को उपज लेकर आने वाली ट्रालियों पर सशुल्क लगाने की व्यवस्था केंद्र पर की जाए। एसडीएम के इस निर्देश पर खरीद केन्द्रों में रेडियम लगाने की व्यवस्था की जा रही है।