गांधी जयंती सप्ताह अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीगंज इटारसी में गांधी जयंती सप्ताह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी के दर्शन, व्यक्तित्व एवं विचार विषय पर विद्यार्थियों ने भाषण स्वरूप अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतियोगियों में से प्रथम स्थान निहारिका मलैया तथा द्वितीय मनस्वी मलैया ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में युवा लेखक मंच के अध्यक्ष राजेश दुबे एवं पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे।
स्कूल की ओर से बताया गया कि 2 अक्टूबर, बुधवार को विद्यालय में प्रार्थना सभा में श्रीराम धुन तथा भजन गायन किया जायेगा। लोक शिक्षण संचालनालय की अनुशंसा के अनुसार विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान, गांधी जी के सूत्र वाक्यों पर चित्रकला प्रतियोगिता, हिंदी स्वराज्य पुस्तक वाचन का समापन, गांधी जी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन और गांधी जी के जीवन पर व्याख्यान होगा।

error: Content is protected !!