गुप्त मतदान के लिए तैयार रहें : भटनागर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की मंडल परिषद की बैठक डॉ. आरपी भटनागर की अध्यक्षता में सीनियर इंस्टीट्यूट भोपाल में हुई जिसमें कि इटारसी की पांचो शाखाओं से अध्यक्ष और सचिव सहित करीब 100 पदाधिकारी मौजूद रहे।
पिछली बैठक के मिनिट्स बीडी मिश्रा ने पढ़कर सुनाए एवं मंडल कोषाध्यक्ष आरके यादव ने अप्रैल 2018 का एकाउंट पढ़कर सुनाया। प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि डॉ. भटनागर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शक्ति है तो मजदूरों के आंदोलन में, संगठन में शक्ति है। सेवा श्रम विजयते, हम श्रमिक है, सेवा करना (निस्वार्थ भाव से) हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि 2019 के सीक्रेट वेलेटिंग के चुनाव के लिए तैयार रहें एवं जीत का तिरंगा फहराना है। संघ को शक्तिशाली बनाना है। गुना, बीना, हरदा, इटारसी, भोपाल के मीटिंग में 225 पदाधिकारी व 100 सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने दी। मण्डल सचिव बीडी मिश्रा, आज रेल सेवा निवृत हो रहे हैं। इस अंतिम मीटिंग में उनका सभी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत व भावभीनी विदाई दी।

error: Content is protected !!