इटारसी। आज सुबह सूरजगंज स्थित शंकर मंदिर गली में सुबह एक घर में गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों ने प्रयास किया और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सूरजगंज स्थित शंकर गली में रहने वाले राजेन्द्र चौधरी के घर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। इसी दौरान वहां के एक निवासी ने एचपी गैस संचालक गुड्डन पांडेय को फोन लगाया और फिर उन्होंने उनके कर्मचारियों को भेजा जिन्होंने अग्नि शमन यंत्र की मदद से आग बुझायी। समय पर आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी प्रकार के जन-धन की हानि नहीं हो सकी।