इटारसी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था ने कार्यशाला में ग्रामीण परिवेश पर आधारित रोजगार प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने कार्यशाला स्वरोजगार की बारीकियां दीं। कार्यशाला में अनिल मित्रा प्रबंधक एवं सुमन सिंह बतौर प्रशिक्षक उपस्थित थे। श्री मित्रा ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क है। कृषि से संबंधित प्रशिक्षण जैसे मुर्गी, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट एवं उत्पादन से संबंधित टेलरिंग, पेपर बैग कवर, फाइल मैकिंग, मोमबत्ती, अगरबत्ती, पापड़, अचार, मसाला पाउडर निर्माण आदि की जानकारी दी। इस दौरान ब्यू्टी पार्लर प्रबंधन, शॉप कीपर, कारपेन्टर, सेलफोन रिपेयरिंग, फोटोग्रॉफी एंड वीडियोग्रॉफी तथा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, सामान्य उद्यमिता विकास पर छात्राओं को विस्तारर से बताया। सुमन सिंह ने बताया कि छात्राओं के प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन नि:शुल्क रहेगा तथा प्रशिक्षण कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में आपको अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना है ताकि आप स्वयं का रोजगार स्थारपित कर सकें। इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य एवं छात्राएं उपस्थित थीं।