अब वोटर लिस्ट का स्वयं सत्यापन कर सकेंगे मतदाता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दरअसल, वोटर लिस्ट के सत्यापन के लिए एक नयी एप्लीकेशन लांच हुई है। उसी का प्रशिक्षण देने आज यह कार्यक्रम था।
अब मतदाता स्वयं वोटर लिस्ट में अपने संबंध में दर्ज जानकारी को दुरुस्त कर सकेगा। एक नयी एप्लीकेशन आयी है। मतदाता को यदि लगता है कि उसके नाम की स्पेलिंग गलत है, उम्र गलत दर्ज है या ऐसी चीजों को स्वयं सुधारकर सकता है। यदि मतदाता को लगता है कि जानकारी पूरी तरह से दुरुस्त है तो अपने मोबाइल नंबर से इपिक लिंक करके उसका सत्यापन कर सकता है। इस कार्य के लिए सोमवार को नगर पालिका कार्यालय सभागार में होशंगाबाद, सिवनी मालवा और सोहागपुर विधानसभा के बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण दो शिफ्ट में चला और मास्टर ट्रेनर संजय दुबे और मनीष दुबे ने बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया। यह सत्यापन कार्य 16 अगस्त से प्रारंभ है जो 30 सितंबर तक चलेगा। 1 से 30 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर सूची वैरीफाई करा रहे हैं।

error: Content is protected !!