इटारसी। ग्वालियर में 18 से 20 अप्रैल तक होने वाली भोपाल संभाग की अंडर-15 रीजनल मीट बालक वर्ग में हिस्सा लेने आज दोपहर सेंट्रल स्कूल की हॉकी टीम पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना हुई। टीम के साथ सेंट्रल स्कूल प्रबंधन ने कोच की बजाए शिक्षकों को भेजा है, जबकि नियम से कोच को टीम के साथ जाना चाहिए था।
आज यहां रेलवे स्टेशन पर टीम को रवाना करने बच्चों के पालक भी मौजूद थे। टीम में 16 बच्चे गए हैं। क्रीड़ा प्रभारी ललित कुमार पवार के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा करायी जा रही प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय-3 ग्वालियर में होगी, जिसमें पूरे भोपाल संभाग की आठ से दस टीमें शामिल होंगी। कोच शेख नियाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम नेहरू गोल्ड कप में सीधे प्रवेश करेगी। प्राचार्य आरके रूद्र, उप प्राचार्य कविता जैन ने टीम के खिलाड़ी छात्रों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।