घूमकर किसान हितैषी जानकारी देगा कृषि रथ

Post by: Manju Thakur

ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम का शुभारंभ
इटाररसी। ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत आज केसला विकासखंड में अभियान का शुभारंभ किया गया।
एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने जनपद अध्यक्ष गनपत उईके, सीईओ सीपी सोनी, कृषि समिति सभापति अजय महला, जनपद सदस्य मनोज गुलबाके, सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित, भाजपा नेता प्रमेश मालवीय, कन्हैया सराठे, सहित कृषि विभाग के अधिकारी और जनपद के कर्मचारियों की उपस्थिति में कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर ब्लाक के गांवों के लिए रवाना किया। कृषि रथ के माध्यम से गांव-गांव में जाकर किसानों को सरकारी की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!