चल सकती है धूलभरी आंधी, हो सकती है बारिश

Post by: Manju Thakur

इटारसी। फणि तूफान उड़ीसा से गुजरकर बांग्लादेश तो पहुंच गया लेकिन, उसका असर अब मप्र के कुछ जिलों में आने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार की शाम को यहां धूलभरी आंधी और झोकेदार हवाएं चलने के साथ रिमझिम बारिश भी हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आसमान पर बादल छा गए हैं और बारिश भी हो सकती है।
उड़ीसा के तट से टकराने के बाद भारी तबाही मचाते हुए फणि तूफान बांग्लादेश की ओर जा चुका है। इसका नामकरण भी बांग्लादेश में ही हुआ है। फणि का मतलब नाग का फन होता है और बांग्ला में उसका उच्चरण फोनी होता है, अत: इसको कोई फनी, कोई फेनी तो कहीं फोनी भी कहा जा रहा है। इस तूफान के बांग्लादेश जाने के बावजूद इसका असर मप्र के नीमच, आगर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, होशंगाबाद, बालाघाट, ढिंढोरी, रायसेन और दक्षिण भोपाल में देखा जा सकता है। इस दौरान यहां धूलभरी आंधी, झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं और बिजली की गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। यह असर चार से छह घंटे तक देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!