चाय के लालच में गवाए रुपए और बन आयी जान पर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ट्रेन में चाय का लालच एक यात्री को भारी पड़ गया। किसी सहयात्री ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके पास का माल और रुपए ले उड़ा। यहां ट्रेन आने पर उसे उतारकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिप्टी एसएस अनिल राय ने बताया कि कंट्रोल से मिली सूचना के बाद सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के कोच एस-6 से प्लेटफार्म चार पर एक यात्री को उतारा गया है जो महहोशी की हालत में है। उसे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पूरी तरह से होश में आने पर पता चलेगा कि उसका कितना माल गया है।

error: Content is protected !!