होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी 21 अक्टूबर रविवार को पूरे प्रदेश सहित जिले की चारों विधानसभाओं होशंगाबाद-इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर एवं पिपरिया में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान प्रारंभ करने जा रही है। पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से हम भविष्य के समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में आम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हंै। इस अभियान में जिले की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बीस सुझाव पेटियों को क्षेत्र के प्रमुख वार्डों व ग्रामों में दो दो दिन रखी जाएगी जिसके साथ सुझाव पर्ची भी रखी जाएगी। उन सुझाव पर्ची में आमजन अपने सुझाव लिखकर पेटी में डालेंगे।
इस अभियान के अंतर्गत जो सुझाव आमजन से प्राप्त होंगे उनमें से अच्छे सुझावों को भाजपा अपने चुनावी संकल्प में समाहित करेगी और उन्हें पूरा करने का संकल्प लेगी। जिला कार्यालय मंत्री सुधीर तिवारी ने बताया कि यह अभियान 21 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगा। जहां सुझाव पेटी रखी गई है वहां प्रतिदिन एक चाय-एक राय गोष्ठी होगी। अभियान से एक विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 हजार आमजन को जोडऩे का लक्ष्य है। इस अभियान के जिला प्रभारी माधवदास अग्रवाल हैं। होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सह प्रभारी शिवशंकर झलिया, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, डॉ. नीरज जैन, आशुतोषशरण तिवारी, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी संदेश पुरोहित, सह प्रभारी रिंकू जैन, मंडल अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, गोविंद पटैल, हरगोविंद रघुवंशी, महेश गोयल, प्रताप सिंह राजपूत, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी आकाश तिवारी, सह प्रभारी अभय खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, निखिलेश चतुर्वेदी, फूलचंद यादव, पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सह प्रभारी गिरधर मल्ल, मंडल अध्यक्ष गोपालदास दूदानी, पुरूषोत्तम रघुवंशी, हेमराज मुख्त्यार, महेन्द्र सिंह जूदेव, चंद्रकांत अग्रवाल सहित जिले के मोर्चा प्रकोष्ठ, प्रकल्प एवं विभाग के पदाधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस अभियान का सफल संचालन करेंगे।